*अमरोहा23अप्रैल 25में दुल्हन मामा संग फरारः पति से बोली-मुस्कान की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी…*
*अमरोहा* में दुल्हन पति को धोखा देकर मामा संग फरार हो गई। उसने पति को मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी धमकी दी। महिला ने कहा अगर मेरी बात नहीं मानी तो मुस्कान की तरह ही तुम्हें काटकर ड्रम में भर दूंगी। घटना गजरौला थाना क्षेत्र की है। पति को धमकाने के बाद पत्नी अपने ही मौसेरे मामा के साथ फरार हो गई। वह घर से 25 हजार रुपए नकद और ढाई लाख रुपए के गहने भी ले गई है। पति ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है।
More Stories
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*