अमरोहा04अप्रैल25*क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन बनी मनरेगा मजदूर अब प्रशासन करेगा वसूली:”*
अमरोहा में मनरेगा घोटाले में मोहम्मद शमी की बहन शबीना और उनके ससुराल पक्ष के कई लोग शामिल पाए गए हैं.
डीएम निधि गुप्ता वत्स ने दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
शबीना की सास से 8.68 लाख रुपये की वसूली होगी और उनके अधिकार सीज किए जाएंगे.
शबीना, उनके बहनोई गजनबी और कुछ अन्य परिजनों को मनरेगा मजदूर दिखाकर बड़ा भुगतान लेने का मामला है.
शबीना की सास गुले आयशा से 8.68 लाख रुपये की वसूली की जाएगी.
डीएम ने तत्कालीन तीन पंचायत सचिव उमा, अंजुम और पृथ्वी, एपीओ ब्रजभान सिंह समेत आठ अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.
तत्कालीन बीडीओ प्रतिभा अग्रवाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है.

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*