October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर2जुलाई24*पैडी ट्रांसप्लांटर रोपाई से किसान को प्रति एकड़ उपज में 10 से 12 प्रतिषत की बढ़ोत्तरी संभव

अनूपपुर2जुलाई24*पैडी ट्रांसप्लांटर रोपाई से किसान को प्रति एकड़ उपज में 10 से 12 प्रतिषत की बढ़ोत्तरी संभव

अनूपपुर2जुलाई24*पैडी ट्रांसप्लांटर रोपाई से किसान को प्रति एकड़ उपज में 10 से 12 प्रतिषत की बढ़ोत्तरी संभव

जिले में एक हजार हेक्टेयर का लक्ष्य, कलेक्टर ने किसानों को प्रोत्साहित करने दिए निर्देश

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)02 जुलाई 2024/ कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बदरा में कृषि विभाग द्वारा नवाचार के तहत किसान रामप्रमोद साहू के खेत में पैडी ट्रांसप्लांटर से रोपाई के विधि का अवलोकन किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, उप संचालक कृषि श्री एन.डी. गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी तथा किसान उपस्थित रहे।
कलेक्टर को पैडी ट्रांसप्लांटर रोपाई के संबंध में जानकारी देते हुए एनडी गुप्ता उप संचालक कृषि ने अवगत कराया कि 4 से 5 किसान रामप्रमोद साहू की भूमि पर पैडी ट्रांसप्लांटर विधि से खेती का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में किसानों को इस विधि का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। जिले के एक हजार हेक्टेयर क्षेत्र में पैडी ट्रांसप्लांटर रोपाई का लक्ष्य लिया गया है।

*पैडी ट्रांसप्लांटर से धान की रोपाई से लाभ*

पैडी ट्रांसप्लांटर से धान रोपाई बहुत ही आसान है, मशीन द्वारा 1 एकड़ की धान की रोपाई मात्र 2 से 3 घंटे में पूरी हो जाती है एवं इसमें अपेक्षाकृत लागत भी कम आती है। पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से मैट टाइप नर्सरी तैयार करने से उत्पादन में भी 10 से 12 प्रतिशत बढ़ोतरी भी होती है। पैडी ट्रांसप्लान्टर से रोपाई करने में जहाँ कम श्रमिकों की आवश्यकता पड़ती है वही इससे बीज की बचत एवं निंदाई, गुड़ाई एवं कटाई आदि कार्य भी आसानी से किये जा सकते हैं।

Taza Khabar