अनूपपुर2अक्टूबर25*सामूहिक प्रयासों से ही कायम की जा सकती है स्वच्छता – कलेक्टर हर्षल पंचोली
कलेक्टर के नेतृत्व में पुरानी सब्जी मंडी अनूपपुर में साफ सफाई कर किया गया श्रमदान
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे )2 अक्टूबर 2025/राज्य शासन के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित सेवा पखवाड़ा के समापन अवसर पर गुरुवार 2 अक्टूबर 2025 प्रातः 7:30 बजे से पुरानी सब्जी मंडी अनूपपुर में कलेक्टर हर्षल पंचोली के नेतृत्व में सामूहिक श्रमदान जन सहभागिता से किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा कि सामुदायिक प्रयासों से ही हम स्वच्छता कायम रख सकते हैं हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह ना तो स्वयं गंदगी करें और दूसरों को भी नहीं करने दे।
उन्होंने कहा कि मानव जीवन में स्वच्छता का बहुत बड़ा महत्व है। स्वच्छता केवल अपने घर तक सीमित ना रहे अपने आसपास के क्षेत्र की भी साफ सफाई हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है यदि व्यक्ति स्वच्छता नहीं अपनाता, तो गंदगी से होने वाली कई बीमारियों का शिकार हो जाता है।उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए विभिन्न गतिविधियां जिले में समय-समय पर आयोजित की जा रही है।
इस दौरान राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने भी सामुदायिक स्वच्छता कार्यक्रम में सहभागिता की कार्यक्रम में अपर कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर कमलेश पुरी,मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर प्रदीप कुमार झारिया,उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग निशा सिन्हा,सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी, जनप्रतिनिधि,सफाई मित्र, नागरिक,पत्रकार गण ने पुरानी सब्जी मंडी परिसर की साफ सफाई कर श्रमदान किया ।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*