अनूपपुर27सितम्बर25*सकरा में छात्रों को सर्पपहरी शशिधर अग्रवाल ने सांपों की पहचान एवं बचाव के बताएं उपाय*
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) 27 सितंबर ग्राम सकरा के विद्यालय में अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को सांपों की पहचान एवं सांपों से बचाव के उपाय से अवगत कराया।
जिला मुख्यालय अनूपपुर से 10 किलोमीटर दूर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरा में शुक्रवार की दोपहर जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल ने विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को वर्षा काल के समय अधिक मात्रा में निकलते विभिन्न प्रजाति के सर्पो की पहचान जिसमें तीन जहरीले सांपों कोबरा(फन वाला साप),करैत(डंडाकरायल) एवं रसल वाइपर(जाडा) के प्रकार की पहचान के साथ जहर विहीन सर्प धामन(असढिया) अजगर(पायथन)पानी का सांप,खोह,गोहटी के साथ अन्य सर्पो की पहचान कराते हुए सांपों के रहने के स्थान लकड़ी का ढेर,कन्डो का ढेर,चूहे का बिल,दीवाल के बीच के खाली स्थानो के साथ अन्य स्थानों मे अपना आवास बनाते हुए आहार की तलाश में विचरण करते हैं अधिकांश पर सांप चूहा एवं मेंढक जैसे जंतुओं को आहार बनाने के लिए भटकते हुए ग्रामीण एवं शहर के नागरिकों के रहवास क्षेत्र में पहुंच जाते हैं खेत एवं बाडिंयो में भी विचरण करते हैं,उन्होंने बताया कि कोई भी सर्प अपने से कभी किसी पर हमला करने या डसने का कोशिश नहीं करता जबकि खेतों में काम करते या चारा,घास में चलते समय पैर से दबने,काम करते समय हाथ में अपने बचाव के लिए सर्प काटते हैं सर्प काटने की स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को प्रारंभिक उपचार करने बाद सावधानी बरतते हुए पीड़ित को चलने नहीं देने,पानी नहीं देने,सोने नहीं देने एवं उसे अनावश्यक परेशान नहीं करने,डाझफूक,देशी उपचार नहीं करने जैसी सावधानी बरतते हुए किसी भी साधन से नजदीकी शासकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु लाकर ड्यूटी डॉक्टर को सांप काटने की जानकारी दिया जाना चाहिए जिससे ड्यूटी डॉक्टर सर्प दंश से पीड़ित मरीज का शीघ्र उपचार कर सके,
श्री अग्रवाल ने घर एवं आसपास के क्षेत्र में सांप के होने की स्थिति में उसे बाहर जाने का रास्ता दिए जाने,बाहर नहीं जाने की स्थिति में आसपास के सर्प प्रहरियों,सर्पमित्रों को जानकारी देते हुए सुरक्षित रेस्क्यू कराए जाने की बात कही इस दौरान छात्र-छात्राओं के माध्यम से अपने खेतों,घरों में काम करते समय एवं चलते समय सावधानी बरतते हुए रात के समय टार्च या रोशनी ले कर चलने,आसपास साफ सफाई रखने की बातें कही,इस बीच छात्र-छात्राओं द्वारा सांपों के संबंध में पूछे गए विभिन्न तरह के प्रश्नों का उत्तर दिया गया।
इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य आर,पी,सोनी ने सर्पो की पहचान एवं सर्पो से बचाव के संबंध में दी गई जानकारी से क्षेत्र के लोगों को बच्चों के माध्यम से लाभ मिलने की आशा व्यक्त की।
More Stories
कौशाम्बी28सितम्बर25*सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत*
कौशाम्बी28सितम्बर25*सीओ अभिषेक सिंह ने मूरतगंज चौराहे पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान*
अयोध्या28सितम्बर25*मां कामाख्या धाम में ऐतिहासिक 251 मीटर लंबी चुनरी यात्रा