अनूपपुर25मार्च24*1अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल जोन, आम जनता से किया संवाद लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर कर वोटिंग के लिये की अपील
अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)25 मार्च 2024 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल ज़ोन डी.सी. सागर द्वारा होली पर्व के पावन अवसर पर जिला उमरिया अंतर्गत थाना पाली और नौरोजाबाद क्षेत्र में, पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के साथ शहडोल शहर में तथा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार के साथ कोतमा नगर एवं बुढ़ानपुर गांव क्षेत्र में भ्रमण कर पुलिस व्यवस्था देखा गया और जनता से मुलाकात कर संवाद किया गया। उन्होंने जनता से संवाद कर आग्रह किया कि होली के पर्व को हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मनायें। साथ ही लोकसभा चुनाव-2024 के अवसर पर शहडोल जोन में लोकतंत्र के राष्ट्रीय पर्व मतदान दिनांक 19 मार्च 2024 को हर्षोल्लास के साथ शत-प्रतिशत मतदान करें। लोकसभा चुनाव के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन प्रतिबद्ध है।
जनता में मतदान के प्रति उत्साहवर्धन के लिए एडीजीपी डी सी सागर द्वारा स्वरचित स्लोगन पेश किया गया, जो इस प्रकार है –
लोकतंत्र की आवाज हूँ मैं।
मतदान के लिए तैयार हॅूं मैं।
इस अवसर पर जिला शहडोल में उप पुलिस अधीक्षक राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला उमरिया में एसडीओपी पाली, थाना प्रभारी पाली एवं नौरोजाबाद तथा जिला अनूपपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, एसडीओपी कोतमा, थाना प्रभारी कोतमा एवं बिजुरी सम्मिलित हुए।
More Stories
नई दिल्ली/मथुरा5सितम्बर25*शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए करनपाल सिंह नई दिल्ली में सम्मानित*
कानपुर नगर5सितम्बर25*ईद मिलाद उन नबी की याद में उत्तरीपुरा में निकाला गया जुलूस
उत्तराखंड5सितम्बर25*सपा के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने सभी देशवासियों को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी