अनूपपुर19जुलाई24*मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से कलचुरी समाज का प्रतिनिधि मंडल अर्चना जायसवाल के नेतृत्व में की भेंट
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)महेश्वर में भगवान श्री सहस्त्रार्जुन महाराज की भव्य मूर्ति स्थापित की जाए
कलचुरी भवन की मांग रखी – अर्चना जायसवाल भोपाल। महेश्वर मप्र में कलचुरीवंश के आराध्यदेव राजराजेश्वर श्री सहस्त्रार्जुन महाराज की भव्य आदमकद प्रतिमा लगाने सहित अनेक समाज हितेषी मांगों को लेकर राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. अर्चना जायसवाल के नेतृत्व में कलचुरी समाज का प्रतिनिधिमंडल भोपाल में मप्र के यशस्वी मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से मिला। मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया की समाजजनों की मांग को शीघ्र ही पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। कलचुरी वार्ता के 7वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी।प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष किशोर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से कलचुरी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ संयोजिका डॉक्टर अर्चना जायसवाल के नेतृत्व में आज शुक्रवार को भोपाल में प्रातः 11:00 बजे मिलकर मुख्यमंत्री जी का पुष्पगुच्छ, भगवान श्री सहस्त्रार्जुन महाराज का चित्र और मोती माला से स्वागत भी किया। इस अवसर पर डॉ. जायसवाल ने मुख्यमंत्री से मांग की महेश्वर में भगवान श्री सहस्त्रार्जुन भगवान की भव्य एवं आदमकद मूर्ति स्थापित की जाए साथ ही पूरे भारतवर्ष से आने वाले समाज जनों के लिए 100 कमरों का कलचुरी भवन का निर्माण किया जाए साथ ही समाज हितेषी अनेक मांगों को भी प्रमुखता से रखा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय ने अर्चना जायसवाल का आभार मानते हुए कहा कि कलचुरी समाज निश्चित ही श्रीमती जायसवाल के नेतृत्व में नवीन आयाम छू रहा है शीघ्र ही महेश्वर में भगवान की भव्य मूर्ति की स्थापना होगी यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। समाजसेवी जयनारायण चौकसे ने ३_४अगस्त को भोपाल में होने जा रहे आयोजन के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित भी किया।प्रतिनिधि मंडल में भोपाल महापौर मालती राय, वरिष्ठ समाजसेवी जयनारायण चौकसे, प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय सीहोर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष किशोर राय, मप्र महिलाध्यक्ष मनीषा किशोर राय, प्रदेश उपाध्यक्ष यशवंत राय, वरिष्ठ समाजसेवी शंकर लाल राय, वरिष्ठ अधिवक्ता एमएल राय, प्रदेश उपाध्यक्ष सुधाकर राऊत, प्रदेश सचिव धीरज मालवीय, राजन सेवईवार, धनेंद्र धुवारे, प्रकाश मालवीय, कलचुरी वार्ता समाचार पत्र प्रधान संपादक राजेश राय उज्जैन सहित अनेक समाजजन मौजूद थे। सभी ने कलचुरी वार्ता समाचार पत्र के ८वें वर्ष में प्रवेश की संपादक राजेश राय उज्जैन को बधाई दी।
More Stories
दिल्ली28दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देखिये तुगलकाबाद गांव की जमीनी हकीकत।
दिल्ली28दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
औरैया28दिसम्बर24*12 साल की मासूम के साथ बाबा, पिता और चाचा ने किया रेप, गर्भवती होने पर रची हत्या की साजिश!