अनुपपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
अनूपपुर19अक्टूबर24*विगत 05 वर्षों में गुम हुए 175 मोबाईल अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये
रिकवर कर मोबाईल स्वामियों को किया गया सुपुर्द ,मोबाइल प्राप्त करने पर मोबाइल धारकों को चेहरे पर देखी गई खुशी
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे की रिपोर्ट)यूपीआजतक
दिनांक17 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के द्वारा लगातार प्राप्त हो रही गुम मोबाईल संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुम मोबाईलों की रिकवरी हेतु सम्पूर्ण जिले में विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें थानावार मोबाईल रिकवरी हेतु विशेष टीम गठित की गयी थी।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशानुसार सायबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सीधे प्राप्त होने वाली एवं थाना/चौकी में लंबित मोबाईल गुम संबंधी विगत 05 वर्षों शिकायतों को एकत्र कर ट्रेस कर संबंधित थानों को रिकवरी हेतु भेजा गया था। जिस पर जिले के समस्त थानों के द्वारा अनूपपुर जिला, मध्यप्रदेश के अन्य जिलों एवं विभिन्न राज्यों से कुल 175 मोबाईल फोन कीमती लगभग 25 लाख रुपये है
रिकवर किये गए मोबाइल स्वामियों को दिनांक 17को अधीक्षक मोती उर रहमान के द्वारा सोन सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में सुपुर्द किया गया। जिससे मोबाईल स्वामी के चेहरे में खुशी की लहर देखी गयी और उनका पुलिस के प्रति विश्वास की भावना जागृत हुई।
More Stories
लखनऊ17अक्टूबर25*लखनऊ पुलिस और जीआरपी ने दिवाली से पहले लौटाईं खुशियां
लखनऊ17अक्टूबर25*थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता
नई दिल्ली17अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें……………….*