अनूपपुर14जुलाई24*ट्रक बैक करते मोटरसाइकिल से टकराने पर 8 वर्षीय बालक की जिला चिकित्सालय की मौत*
अनूपपुर/14(जुलाई/जिले की भालूमाडा थाना अंतर्गत पयारी क्रमांक 2 एवं निमहा गांव के मध्य रविवार की सुबह मोटरसाइकिल से अपने गांव दारसागर जा रहे मोटरसाइकिल सवार पर आमाडांड से भालूमाडा की ओर आ रहा एक बड़ा ट्रक जो खड़ा रहा के अचानक बैक करने दौरान चपेट मे आने से घायल 8 वर्षीय बालक की उपचार दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मौत हो जाने पर की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है ,वही ट्रक को जप्त कर लिया गया है जबकि चालक मौके से फरार होना बताया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार भालूमाडा थाना अंतर्गत दारसागर निवासी माखनलाल प्रजापति अपने 8 वर्षीय लड़के अनुराग को अपनी मोटरसाइकिल में निमहा गांव में कुछ काम करने बाद रविवार की सुबह वापस आ रहा था तभी आमाडांड से भालूमाड़ा की ओर जा रहा था ट्रक सी,जी,12एस6073 का चालक ट्रक को अचानक बैक कर रहा था तभी मोटरसाइकिल चालक के चपेट में आने पर पिता तो निकाला गया लेकिन 8 वर्ष बालक गंभीर रूप से घायल हो गया ,उसको उपचार हेतु कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य प्राथमिक प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले आने पर उपचार दौरान बालक की मौत हो गई, तब डियूटी डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल पुलिस चौकी सूचना दिए जाने पर पुलिस के द्वारा परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा एवं पी,एम, कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ किया गया,इस दौरान ग्रामीणों ने ट्रक को रोक कर पुलिस को सौंपा जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
More Stories
लखनऊ17अक्टूबर25*लखनऊ पुलिस और जीआरपी ने दिवाली से पहले लौटाईं खुशियां
लखनऊ17अक्टूबर25*थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता
नई दिल्ली17अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें……………….*