अनूपपुर11जुलाई24*‘’एक पेड़ मॉं के नाम, पर्यावरण में फूंकें जान’’
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)11 जुलाई.2024 को “एक पेड़ मॉं के नाम” अभियान में आदरणीय पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन में सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के पुलिस विभाग द्वारा एक साथ पेड़ लगाया गया है। एडीजीपी डी.सी. सागर ने बताया कि शहडोल ज़ोन अंतर्गत तीनों जिलों में कुल 4084 पेड़ लगाये गये हैं। शहडोल जोन में “एक पेड़ मॉं के नाम” अभियान का श्रीगणेश पुलिस लाईन शहडोल में किया गया। इस कार्यक्रम में संभागायुक्त शहडोल बी. एस. जामोद, एडीजीपी शहडोल ज़ोन डी.सी. सागर, पुलिस उप महानिरीक्षक शहडोल रेंज सविता सोहाने, कलेक्टर शहडोल तरुण भटनागर, पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक, एआईजी शहडोल ज़ोन प्रतिमा एस मैथ्यू, डीएसपी मुख्यालय राघवेन्द्र द्विवेदी एवं डीएसपी महिला शाखा शहडोल विकास पाण्डेय, रक्षित निरीक्षक दीपेन्द्र कुशवाह, थाना प्रभारी कोतवाली राघवेन्द्र तिवारी एवं सोहागपुर भूपेन्द्रमणि पाण्डेय, पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी गण एवं उनके परिवार के सदस्य एवं बच्चे शामिल हुए। सभी ने एक-एक पेड़ लगाकर अपने-अपने पेड़ के देखभाल की शपथ ली। साथ ही अंकुर एप्प में अपने-अपने वृक्षारोपण का फोटो अपलोड किया। जिला शहडोल में 2025 पेड़, में पेड़, उमरिया में 1100 पेड़ तथा अनूपपुर में 469 पेड़ पुलिस लाईन, विभिन्न थानों एवं कार्यालयों के परिसर में पौधारोपण किया गया।
धीरे-धीरे रे मना धीरे सब कुछ होय।
माली सींचे सौ घड़ा, ऋतु आये फल होय।
(महाकवि संत कबीरदास जी)

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*