अनूपपुर10नवम्बर24* जिले के समस्त थानो के द्वारा 12 पुलिस वसूली वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किए गए
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे )10 नवंबर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के द्वारा जिले के समस्त प्रभारियों को अभियान चलाकर धारा 125 (3) सीआरपीसी के तहत लंबित वारंटों को तमील करने हेतु निर्देषित किया गया था। इसी अनुक्रम में दिनांक 09.11.2024 को पुलिस अधीक्षक निर्देशनुसार जिले के समस्त प्रभारियों के द्वारा धारा 125 (3) सीआरपीसी के तहत लंबित वारंटों की तमीली हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया था। जिसमें थाना कोतवाली के द्वारा 01, थाना चचाई के द्वारा 02, थाना जैतहरी के द्वारा 02, थाना कोतमा के द्वारा 02, थाना भालूमाड़ा के द्वारा 01, थाना बिजुरी के द्वारा 01, थाना रामनगर के द्वारा 01,थाना राजेन्द्रग्राम के द्वारा 01, थाना करनपठार के द्वारा 01 पुलिस वसूली वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार जिले के समस्त थानों के द्वारा धारा 125 (3) सीआरपीसी के तहत लंबित कुल 12 पुलिस वसूली वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें