अनूपपुर10जून24*ढाबा में घुसा ट्रक ड्राइवर सहित चार घायल*
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) यूपीआजतक
10 जून कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत एन,एच, 43 में पसला गांव में स्थित ननका ढाबा में सोमवार की दरमियानी रात दो बजे के रेत खाली कर जा रहा एक डंफर ढाबा में घुस गया जिससे चालक सहित चार लोगों को गंभीर चोट आने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में बताया गया कि ट्रक एमपी 18जेडबी1364 जो पसला में रेत खाली कर कोलमी रेत लेने जा रहा था तभी रात में 2:00 बजे मुख्य मार्ग पर स्थित ननका ढाबा में अनियंत्रित होकर घुस गया जिससे ढाबा की दीवाल से जाकर टकरा गई जिससे चालक 40 वर्षीय चालक कोमल सिंह पिता नानसाह सिंह निवासी वीजापुरी क्रमांक 2 थाना करनपठार,24 वर्षीय अमर बहादुर पिता छोटेलाल सिंह निवासी जरही थाना करनपठार के साथ होटल में खाना खा रहे 45 वर्षीय यूनुस पिता सलीम खान निवासी कोतमा तथा होटल में चौकीदारी कर रहे 45 वर्षीय बालकरन पिता समनू कोल घायल हुए जिन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
More Stories
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*