अनूपपुर10जून24*जल स्त्रोतों की श्रमदान से की जा रही साफ-सफाई
जल तथा पौधरोपण के महत्व का दिया जा रहा संदेश
जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक, स्वयंसेवी निभा रहे सहभागिता
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
10जून जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के नेतृत्व में जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के जल स्त्रोत नदी, तालाब, कुआं आदि जल संरचनाओं के पुर्नजीवन एवं जीर्णोद्धार के लिए अभियान के अंतर्गत विशेष पहल सुनिश्चित की जा रही है। जिले के जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों के जनभागीदारी से अभियान को गति दी जा रही है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों के जल स्त्रोतों को श्रमदान से स्वच्छ बनाने की दिशा में बड़े पैमाने पर कार्य किए जा रहे हैं। जल के संरक्षण और संवर्धन के लिए जल शपथ के साथ ही पौधरोपण के महत्व के बारे में जागरूक कर पौधरोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
नगरपालिका पसान क्षेत्र के वार्ड नं. 9, पीएचसी हॉस्पिटल के समीप स्थित कुण्ड की साफ-सफाई श्रमदान के माध्यम से सुनिश्चित की गई। जिसमें शुभम समाजसेवी संस्था के स्वयंसेवियों तथा स्थानीय शासकीय सेवकों ने श्रमदान किया। इसी तरह नगर परिषद क्षेत्र अमरकंटक के वैतरणी नाला की साफ-सफाई स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा नगरीय निकाय अमरकंटक के अधिकारियों-कर्मचारियों व सामाजिक संस्था वतन सेवा समिति व फलक सेवा समिति, माँ नर्मदा संरक्षक ग्राम प्रस्फुटन समिति के स्वयंसेवकों के सहयोग से श्रमदान के माध्यम से किया गया। जिले के ग्राम पंचायत बैहाटोला, छोहरी, दुलहीबांध, साजाटोला, बेलगांव, घुईदादर, उमरिया आदि में जल स्त्रोत स्थलों में साफ-सफाई तथा पौधरोपण का कार्य किया गया।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*