अनूपपुर01सितम्बर24*महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम
आज से ट्रेन संख्या 08210/18237 बिलासपुर – कोरबा – बिलासपुर (BSP-KORBA-BSP) एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग का संपूर्ण कार्य महिला टीम द्वारा किये जाने की शुरुआत
अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे )बिलासपुर महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभिनव पहल के तहत मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन व वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन में मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा आज दिनांक 01 सितम्बर 2024 से ट्रेन संख्या 08210/18237 बिलासपुर – कोरबा – बिलासपुर (BSP-KORBA-BSP) एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग का संपूर्ण कार्य महिला टीम द्वारा किये जाने की शुरुआत की गई है।
आज दिनांक 01 सितम्बर 2024 को ट्रेन संख्या 08210/18237 बिलासपुर – कोरबा – बिलासपुर (BSP-KORBA-BSP) एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग का संपूर्ण कार्य महिला टीम द्वारा किया गया। इस विशेष ट्रेन की टीम में शामिल महिला कर्मियों ने अपने कौशल और प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए ट्रेन के संचालन में उत्कृष्टता का परिचय दिया।
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया, इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है और यह इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल से यह भी साबित होगा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों के बराबर प्रदर्शन कर सकती हैं।
इस पहल से न केवल महिलाओं को अपने कौशल और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा, बल्कि यह अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगा।
More Stories
मथुरा15अक्टूबर2025*कर्ज में डूबे किसान ने पेड़ से लटक कर की खुदकुशी*
मथुरा 15 अक्टूबर 25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना बलदेव , थाना छाता में महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर*
सहारनपुर15अक्टूबर25*जनसुनवाई में डीआईजी सहारनपुर ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश, बोले- ‘शिथिलता बर्दाश्त नहीं*’