अनूपपुर 31 अगस्त 24*इनोवा कार ,मोटरसाइकिल में जबरदस्त भीड़त, मोटरसाइकिल चालक, युवक की मौत*
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)31/अगस्त/शनिवार की दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 43 में ग्राम पंचायत पोडी के सांधा मोड में मोटरसाइकिल एवं इनोवा वाहन के मध्य भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की स्थल पर मौत हो गई घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस का मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को जिला चिकित्सालय लाकर कार्रवाही कर रही है वहीं इनोवा वाहन को जप्त कर अपना दर्ज किया गया है,
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिजुरी थाना अंतर्गत बिजुरी नगर के वार्ड क्रमांक 7 निवासी राजू पनिका पिता समयलाल पनिका जो मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 65 MA 3669 से जा रहे थे तभी सामने से आ रही इनोवा कर सीजी 15 डीसी 3330 के मध्य भीषण एक्सीडेंट में युवक की स्थल पर ही मौत हो गई जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंचते हुए मृतक के शव को जिला चिकित्सालय लाकर घटना की जांच कर रही है ,वहीं इनोवा कार को जप्त कर चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है।
More Stories
नई दिल्ली15जनवरी25*काँग्रेस के नवीन कार्यालय “इंदिरा भवन” का सोनिया गांधी ने उद्घाटन किया।
सहारनपुर15जनवरी25*देवबन्द पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाला दुकानदार किया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 25* पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई 19 , 755 लीटर शराब बरामद ।