अनूपपुर 27 जून 24 *निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज के सुरक्षा मानकों को किया जा रहा अनदेखा,कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना,* *जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें*
*कलेक्टर महोदय ले संज्ञान*
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)
विगत 4 वर्षों से निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज में इन दोनों रेलवे के ठेकेदार के द्वारा कार्य कराया जा रहा है उनके द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है, जहां पर पिलर खड़ा किया जा रहा है वहां पर किसी तरह का कोई सुरक्षा घेरा नहीं बनाया गया है ,पानी भरा है ,बरसात होने के कारण गड्ढे के चारों तरफ की मिट्टी धशक रही है कभी भी कोई उस गड्ढे में गिरकर इंसान या जानवर दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है या जान भी जा सकती है।
कलेक्टर महोदय को चाहिए कि तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए रेलवे के अधिकारी, ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निर्देशित किया जाए के गड्ढे के आसपास सुरक्षा घेरा बनाया जाए जिस से किसी भी तरह की होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके।
*आपको यह भी बताते चलें कि जब मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण में हो रही देरी के चलते स्थल निरीक्षण किया था तो रेलवे के ठेकेदार एवं रेलवे के इंजीनियरों के द्वारा यह कहा गया था कि जून तक पिलर खड़ा हो जाएगा, मगर अब जून खत्म होने को है पिलर खड़ा नहीं हो पाया है,मंत्री महोदय से भी अपेक्षा है एक बार पुनः जा करें फ्लाईओवर ब्रिज का फिर से मैका मुआयना करे कि ठेकेदार/ रेलवे के अधिकारियों द्वारा कही गई बातों पर कितनी सच्चाई है।*

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*