अनूपपुर 26 अक्टूबर 24*जैतहरी में एलिम्को के दिव्यांग पात्रता परीक्षण शिविर मे 67 का हुआ चिन्हाकन
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)26 अक्टूबर 2024/ दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए भारत सरकार के उपक्रम एलिमको द्वारा कृत्रिम उपकरण, सहायक उपकरण हेतु दिव्यांग जनों का पात्रता परीक्षण कैंप जनपद पंचायत जैतहरी के सभागार में आयोजित किया गया शिविर में 67 पात्र हितग्राहियों का परीक्षण किया गया साथ ही 48 दिव्यांग जनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई इस दौरान जनपद पंचायत के अध्यक्ष राजीव सिंह उपाध्यक्ष मनोज राठौर जनपद सीईओ बीएम मिश्रा आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर दिव्यांग जनों को बैसाखी व्हीलचेयर वितरित किए गए।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*