अनूपपुर 24 जुलाई 24*भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
अजजा वर्ग के बेरोजगार युवा कर सकते हैं आवेदन, स्वरोजगार स्थापित करने मिलेगा बैंक ऋण
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)24 जुलाई 2024/ म0प्र0 आदिवासी वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक/युवतियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना लागू की गई है। इस योजना के अन्तर्गत जिले के सभी बैंकों को लक्ष्यों का आवंटन किया जा चुका है जिसके तहत भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना जिसकी इकाई लागत 1.00 लाख से 25.00 लाख रूपये तक सेवा इकाईयों के लिए एवं 1.00 लाख से 50.00 लाख रूपये तक विनिर्माण इकाईयों के लिए है। कुल इकाईयों का भौतिक लक्ष्य विभिन्न बैकों को आबंटित किया गया है।
भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत आवेदक अनुसूचित जनजाति वर्ग का सदस्य और जिले का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। इस योजना के तहत लाभान्वित होने हेतु आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 08 वीं उत्तीर्ण होना निर्धारित की गई है। इस योजना के अन्तर्गत स्वरोजगार स्थापित करने हेतु जिले में निवासरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियां अपना ऋण संबंधी आवेदन ऑनलाईन प्रक्रिया के द्वारा जिले के किसी भी ऑनलाईन सेंटर के माध्यम से कर सकते है। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर स्थित आदिवासी वित्त एवं विकास निगम शाखा से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत