July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 24 जुलाई 24*पीएम जन-मन के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से बब्बू बैगा का सपना हुआ सच

अनूपपुर 24 जुलाई 24*पीएम जन-मन के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से बब्बू बैगा का सपना हुआ सच

खुशियों की दास्ताँ

अनूपपुर 24 जुलाई 24*पीएम जन-मन के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से बब्बू बैगा का सपना हुआ सच

अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे)24 जुलाई 2024/ प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना लोगों के जीवन में आशा की नई किरण लेकर आई है। लोगों के पक्के मकान में रहने का सपना यह योजना पूरी कर रही है, जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ रहे हैं। इसी तारतम्य में जिले के ग्राम पंचायत कोठी के निवासी बब्बू बैगा को पीएम जन-मन योजना के तहत वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका पक्का आवास का सपना पूरा हुआ और वह अपने पक्के आवास में अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी रहने लगे। बब्बू बैगा ने बताया कि वे पहले झुग्गी-झोपड़ी में रहते थे तथा वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उनके पास छोटा सा जमीन का टुकड़ा था किंतु साधन विहीन होने के कारण उस भूमि पर ना तो खेती होती थी, ना ही रहने के लिए घर बनाया जा सकता था। उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु में उन्हें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था वर्षा का जल उनके झोपड़ी के अंदर आता था और वह इस चिंता से काफी परेशान थे। उन्होंने बताया कि उनका सपना था कि उनका एक पक्का आवास हो जिस पर वे और उनके परिवार खुशी-खुशी अपना जीवन यापन कर सके। कुछ दिन पश्चात् उनके घर ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक आए तथा उन्हें पीएम जन-मन योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी देते हुए उनका फॉर्म भरवाया। कुछ दिन पश्चात् उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत हो गया तथा आवास का कार्य प्रारंभ हुआ और दो महीना के भीतर उनका आवास पूरी तरह बन गया। अब बब्बू बैगा और उनका परिवार खुशी-खुशी उस आवास में पूजा-पाठ कर रहने लगे हैं। उन्होंने बताया कि मेरा सपना प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सच में पूरा हो गया। इस हेतु मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करता हूं। इसी प्रकार मैं अपने ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं संबंधित अधिकारियों का भी धन्यवाद ज्ञापित करता हूं, जिनके कारण आज मैं खुशहाल जीवन जी रहा हूं।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.