October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 24 अगस्त 24*बेतेल मिशन स्कूल की बस बच्चों की जान जोखिम डालकर बरसाती नाला से किया बस पार,

अनूपपुर 24 अगस्त 24*बेतेल मिशन स्कूल की बस बच्चों की जान जोखिम डालकर बरसाती नाला से किया बस पार,

अनूपपुर 24 अगस्त 24*बेतेल मिशन स्कूल की बस बच्चों की जान जोखिम डालकर बरसाती नाला से किया बस पार,
बस के पहुंचने पर बस के अंदर सवार बच्चों ने कहा थैंक गॉड जिंदा पहुंच गए

अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे) 24 अगस्त कल रात अनूपपुर में भारी बरसात हुई है जिसके चलते बरसाती नदी नाला भारी बारिश के कारण पूरे उफान पर हैं, उसके बाद भी तेल मिशन स्कूल की बस छात्र-छात्राओं को लेकर बरसाती नाला कोयलारी पहाड़ी नल से बस निकल रहे हैं जिसमें कई घरों के चिराग सवार हैं, दुर्घटना ग्रस्त होने की पूरी संभावना थी, बस के पहुंचने पर अंदर से वीडियो में बच्चे यह आवाज कर रहे हैं थैंक गॉड जिंदा पहुंच गए, यातायात विभाग ,पुलिस प्रशासन स्कूल प्रबंधन एवं बस चालक के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई करें।

Taza Khabar