July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 23 मई 24*थाना यातायात में ऑटो चालकों की मीटिंग हुई आयोजित* *सुरक्षित ऑटो चालन के संबंध में दिए गए आवश्यक निर्देश*

अनूपपुर 23 मई 24*थाना यातायात में ऑटो चालकों की मीटिंग हुई आयोजित* *सुरक्षित ऑटो चालन के संबंध में दिए गए आवश्यक निर्देश*

अनूपपुर 23 मई 24*थाना यातायात में ऑटो चालकों की मीटिंग हुई आयोजित*
*सुरक्षित ऑटो चालन के संबंध में दिए गए आवश्यक निर्देश*

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात ज्योति दुबे द्वारा जिले के मुख्य कस्बा क्षेत्र जैसे अनूपपुर ,जैतहरी ,राजेंद्र ग्राम एवं कोतमा में संचालित ऑटो चालकों की मीटिंग ली गई,
जिसमें ऑटो चालकों को समझाएं दी गई कि
1.निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री बिठाकर ओवरलोडिंग ऑटो ना चलाएं।
2.ऑटो का परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण कार्ड एवं स्वम् का हैवी ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य रूप से बनवाए एवं उसकी फोटो काफी अपने साथ रखें।
3. अनाधिकृत व्यक्ति जैसे नाबालिक, बिना लाइसेंस चालकों को अपना ऑटो चलाने के लिए न दे।
4. ड्राइवर के बगल में सवारियां ना बिठाए, सावरिया बाई तरफ से ही उतारे।
5. ऑटो में आगे पीछे रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करवाए। ट्रैफिक थाने में ऑटो के दस्तावेज की प्रतिलिपि दिखाकर नंबर प्राप्त कर ऑटो में दोनों तरफ लिखवाए।
6. नशे की हालत में ऑटो ना चलाए
7. ऑटो को हमेशा रोड के किनारे बाएं ओर या ऑटो स्टैंड पर ही खड़ा करें ।
8. ऑटो चालक हमेशा वर्दी धारण करें तथा अपने नाम की नेम प्लेट लगाए।
9. ऑटो में सामग्री लोड कर उसे मालयान न बनाएं ।
10. साबारियों के साथ अच्छा व्यवहार करें, निर्धारित सीमा से ज्यादा किराया ना ले।
11. ऑटो में अनावश्यक रूप से छेड़छाड़ या सजावट ना करें। 12.किसी भी प्रकार के आपराधिक गतिविधि पर संदेह होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
12. सभी वाहन के आवश्यक दस्तावेज एवं वर्दी तैयार कर ले। दस्तावेज बनवाने हेतु जिला परिवहन अधिकारी द्वारा एक विशेष कैंप लगाया जा रहा है ,जिसमें आप सीधे बिना किसी एजेंट के माध्यम से आरटीओ ऑफिस से वाहन का परमिट फिटनेस बनवा सकते हैं। ऑटो चालकों द्वारा बस स्टैंड सामतपुर तिराहा एवं इंदिरा तिराहा के पास ऑटो स्टैंड की मांग की गई, जिसके लिए उन्हें बताया गया कि अगली सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। मीटिंग में सभी ऑटो चालक सम्मिलित हुए।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.