अनूपपुर 23 अक्टूबर 24*बाजार जाने के लिए निकली लापता नाबालिग बालिका को कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा चन्द घण्टों में शहडोल से दस्तयाब कर सौंपा परिजनों को
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे)दिनांक 21.10.24 को अनूपपुर निवासी महिला द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिग बालिका अनूपपुर बाजार के लिए निकली थी जो घर वापस नहीं आई है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 460/24 धारा 137(2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिहं एवं महिला प्रधान आरक्षक जया सिहं के द्वारा त्वरित पता साजी की गई जो घटनास्थल के आस पास लगे हुए सी.सी.टी.वी. कैमरो की फुटेज एवं मोबाईल काल डिटेल के आधार पर लापता नाबालिग बालिका को रेल्वे स्टेशन शहडोल से दस्तयाब किया गया जिसने पूछताछ पर बताई कि वह अपने बहन जीजा से मिलने बिना बताये शहडोल चली आई थी। नाबालिग बालिका को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*कानपुर नगर की 111 ग्राम पंचायतो में स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी _जिलाधिकारी*
कानपुर नगर7जुलाई25* मा. मंत्री ने सांड स्थित डिफेंस कॉरिडोर इकाई का किया निरीक्षण*
लखनऊ7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*