अनूपपुर 20 जून 24*कलेक्टर ने सिकल सेल स्क्रीनिंग, सीएचसी फुनगा, सीएम राईज बदरा का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)20 जून कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले में चलाए जा रहे सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्य का शिविर स्थल बरबसपुर, पसला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा पहुंचकर निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने सिकल सेल स्क्रीनिंग शिविर में सिकल सेल के जांच के संबंध में समीक्षा करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिकल सेल पॉजिटिव केस के मामलों में पीओसी किट से जांच कर पॉजिटिव स्क्रीनिंग को कन्फर्म करें। उन्होंने पॉजिटिव मरीजों के उपचार तथा दवाईयों के प्रदाय के संबंध में निर्देश दिए।
फुनगा सीएचसी के जनरल वार्ड का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा के जनरल वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेते हुए उन्हें प्रदाय चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने मौके पर स्वास्थ्य अधिकारियों को मरीजों के बेहतर ईलाज तथा दवाईयों की उपलब्धता के संबंध में निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा में स्थित जर्जर भवन को डिस्मेंटल करने के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सीएम राईज बदरा का लिया औचक जायजा
अनूपपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरा में संचालित सीएम राईज स्कूल का कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने औचक निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी तथा विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।
कलेक्टर ने सीएम राईज बदरा का निरीक्षण करते हुए जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से निर्मित कराए जा रहे दो कमरे के लैब भवन के निर्माण कार्यों की कार्यपूर्णता के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए पुस्तकों के वितरण तथा शिक्षा संबंधी जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को सिलेबस के अनुसार शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ से ही आवश्यक तैयारियों के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सत्र के प्रारंभ से विद्यार्थी लगन और मेहनत के साथ अगर पढ़ाई की तैयारी सुनिश्चित करेंगे तो उन्हें परीक्षा के समय में किसी तरह की कठिनाई का सामना नही करना पड़ेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को विकासखण्ड स्तर पर संचालित नीट एवं जेईई के निःशुल्क कोचिंग संचालन की जानकारी देते हुए बच्चों को निःशुल्क कोचिंग का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
डोंगरियाकला ग्राम में कलेक्टर ने देखी पैडी ट्रांसप्लांटर से बुवाई
कृषि की उन्नत तकनीक से कृषकों को अवगत कराने दिए निर्देश
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कोतमा विकासखण्ड के ग्राम डोंगरियाकला में कृषि विभाग के कृषि तकनीकी विस्तार कार्यक्रम के तहत कृषकों को नवीन कृषि तकनीक फसलों की नवीन किस्मों संतुलित उर्वरक उपयोग, लाईन में सूखी बुवाई, पैडी ट्रांसप्लांटर से बुवाई तकनीक से धान की विभिन्न सुगंधित किस्मों की बुवाई के प्रयोग की आधारभूत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कृषकों से चर्चा करते हुए कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कृषि की उन्नत तकनीक, उत्पादन व कृषि से आय में वृद्धि संबंधी निःशुल्क सलाह कृषकों को दिए जाने के संबंध में कृषि विभाग द्वारा कार्य किया जाता है। जिसका लाभ कृषकों को प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने कृषि अधिकारियों को नवीन उन्नत तकनीक की जानकारी चौपाल लगाकर किसानों को प्रदान करने के संबंध में निर्देश दिए तथा मैदानी भ्रमण कर किसानों को आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने के निर्देश दिए।
कृषि अधिकारियों ने किसानों को उन्नत बीज के उपयोग तथा धान बीज में नमक घोल उपचार के संबंध में जानकारी दी।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,