अनूपपुर 18 अक्टूबर 24*मोटरसाइकिल में साड़ी फंसने से गिरने पर महिला गंभीर रूप से घायल,भर्ती जिला चिकित्सालय में,
पंजे के नीचे से कटा पैर
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)18 अक्टूबर/कोतवाली थाना अंतर्गत मैरटोला पसला गांव में अपने रिश्तेदार के साथ घर से किराना सामान लेने गांव के ही एक किराना दुकान में मोटरसाइकिल से जा रही 35 वर्षीय संतोषी बाई पति संतकुमार कोल की मोटरसाइकिल में साड़ी का पल्लू फंसने से गिरने पर एक पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर पंजे के पास से कट गया गंभीर रूप से घायल महिला को परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले आने पर ड्यूटी डॉक्टर नितेश वर्मा,सर्जन डॉक्टर साकेत कौशिक,डॉक्टर के ,बी,प्रजापति,डॉक्टर उन्नति सिंह की टीम द्वारा द्वारा गंभीर हालत में महिला का कई घन्टो तक सक्रियता से उपचार करते हुए पंजे के नीचे कटे पैर को अलग कर उपचार किया दुर्घटना के बाद से महिला के शरीर से अत्यधिक खून निकलने पर चिकित्सकों द्वारा निकलते खून को रोके जाने से उसकी जान बच सकी महिला जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की देखरेख में उपचार हो रहा है।
More Stories
इंदौर5जुलाई25*सुप्रीम कोर्ट जाएगा राजा का परिवार, सोनम के परिवार के नार्को टेस्ट की मांग।
लखनऊ5जुलाई25*आरटीई के तहत प्रवेश न देने पर स्कूलों पर कार्रवाई शुरू, सीएमएस-जयपुरिया स्कूलों की खत्म होगी मान्यता!
कानपुर नगर5जुलाई25*शहर को क्या पिछड़ा घोषित किया जायेगा या जा रहा है? एक बड़ा सवाल शहर के सत्ता धारियों से*