अनूपपुर 16 जुलाई 24*जिले में अब तक ढाई लाख से ज्यादा फलदार एवं छायादार पौधों का हुआ रोपण
कम भूमि पर ज्यादा पौधों के रोपण की मियाबाकी तकनीक का भी जिले में किया जा रहा प्रयोग
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)16 जुलाई 2024/ पर्यावरण संरक्षण के लिए राज्य शासन के दिशानिर्देशानुसार जिले में पौधरोपण अभियान के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, उद्यान विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, वन विभाग, खनिज विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, खाद्य विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, सहकारिता, परिवहन, मत्स्य, श्रम, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला एवं बाल विकास, उच्च शिक्षा, जनजातीय कार्य विभागों द्वारा पौधरोपण का स्वयं से लक्ष्य तय कर पौधरोपण किया जा रहा है। जिले में विभागों द्वारा 4 लाख 66 हजार 275 पौधों के रोपण का लक्ष्य लिया गया है। जिसके तहत 15 जुलाई तक 2 लाख 51 हजार 716 पौधों का रोपण जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किया जा चुका है। जिले में कम भूमि पर ज्यादा पौधों के रोपण की मियाबाकी तकनीक का भी प्रयोग किया जा रहा है।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने विभागों को स्वप्रेरणा से लिए गए लक्ष्य के अनुरूप शत्-प्रतिशत् पौधरोपण के निर्देश दिए हैं।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,