कुशल नेतृत्व और सक्षम मार्गदर्शन के दम पर मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट जीती भाजपा: हिमाद्री सिंह
अनूपपुर 14 जुलाई 24*एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी बात हुई चरितार्थ: हिमाद्री सिंह
अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे)उमरिया / देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं, उनकी लोकप्रियता और मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर एतिहासिक विजय हासिल की है। शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा कार्यालय जिला उमरिया में पत्रकार वार्ता में उपरोक्त विचार व्यक्त किये। समसामयिक सरकार की योजनाओं और कार्यों को लेकर शहडोल संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद हिमाद्री सिंह भाजपा प्रदेश महामंत्री शार्तेंदु तिवारी , जिला संगठन प्रभारी विनोद यादव एवं भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे की उपस्थिति में जिले के पत्रकार बंधुओं का अभिनंदन करते हुए भाजपा जिला उमरिया ने पत्रकार वार्ता की l पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए शहडोल संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार 29 की 29 लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के मार्गदर्शन में जीती हैं l इस बात से यह तो चरितार्थ हो गया कि मध्य प्रदेश वासियों के मन और मस्तिष्क में केवल मोदी जी हैं और मोदी जी के मन में भी मध्य प्रदेश की अहमियत हैl मध्य प्रदेश सरकार के कुशल प्रबंधन के कारण ही आगामी 5 वर्षों में प्रदेश के वार्षिक बजट के आकार को दोगुना किया गया 2024,25 बजट में 16 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है lप्रति व्यक्ति आय में निरंतर वृद्धि हो रही है जहां 2003, 2004 में प्रति व्यक्ति आय मात्र 13465/ रुपए थी जो बढ़कर अब लगभग 11 गुना हो गई हैl मध्य प्रदेश के दो करोड़ 30 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैंl विकास को सदा गति मिल रही हैl जहां एक ओर हम 299 किलोमीटर का अटल प्रगति पथ 900 किलोमीटर का नर्मदा प्रगति पथ 676 किलोमीटर के विंध्य एक्सप्रेस वे 450 किलोमीटर का मालवा निर्माण विकास पथ 330 किलोमीटर का बुंदेलखंड विकास पथ एवं 746 किलोमीटर का मध्य भारत विकास पथ कार्य गतिमान हैl हर घर जल पहुंच रहा है हर किसान उन्नत तरीके से कृषि करके अपने सिंचाई के रकबे को भी बढ़ा रहा हैl आज किसान लाभान्वित हो रहे हैं साथ ही फसलों की यदि हम बात करें तो फसलों के उत्पादन में भी लगातार वृद्धि हो रही हैl वहीं प्रदेश महामंत्री शार्तेंदु तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य की दृष्टि से हमारा प्रदेश आज सक्षम हो गया है और आयुष्मान संबल योजना का लाभ आज हर व्यक्ति को सहजता से उपलब्ध हो रहा हैl 14 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय आज मध्य प्रदेश में संचालित हैं एक करोड़ 8 लाख परिवारों के चार करोड़ दस हजार सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैंl महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी लखपति दीदी ड्रोन दीदी उज्ज्वला योजना मातृ वंदना योजना नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 4834 लाख बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है lशिक्षा के क्षेत्र में 150 सीएम राइस स्कूल नवीन भवन में संचालित होंगेl अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण को लेकर भी प्रदेश के बैगा भारिया सहरिया जैसी विशेष पिछड़ी जनजाति के बच्चों के उत्थान के लिए सरकार की कारगर योजनाएं संचालित है lइस वर्ष 22 नवीन छात्रावास भी प्रारंभ किए जा रहे हैंl तीन नवीन शासकीय विश्वविद्यालय की भी स्वीकृत हो चुकी हैl मध्य प्रदेश में 268 शासकीय आईटीआई संचालित हैl 22 नवीन आईटीआई प्रारंभ की जाएगीl ठीक इसी प्रकार नई सरकार लगातार रोजगार के अवसर सृजन कर रही है और रोजगार के दिवस पर 7 लाख युवाओं को 5000 करोड रुपए का स्वरोजगार ऋण भी वितरित कर रही हैl आज हम यदि प्रदेश के पीएम सुनिधि योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पीएम आवास योजना कृषि अधो संरचना निधि इन सभी योजनाओं की बात करें तो इन योजनाओं का लाभ आम व्यक्ति को सरलता और सहजता के साथ उपलब्ध हो रहा है lआज भारत में मध्य प्रदेश की एक अलग पहचान बन चुकी है और मध्य प्रदेश संस्कृति कला और साहित्य के क्षेत्र में भी अग्रणी प्रदेश है l पत्रकार वार्ता के अंत में भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने समस्त पत्रकार मित्रों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया l
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग