अनूपपुर 13 जून 24*नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन 15 से 30 जून तक
नशे से होने वाले दुष्परिणामों से बुजुर्गों, युवाओं एवं बच्चों को किया जाएगा जागरूक
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे)13 जून मद्यपान तथा मादक पदार्थों, नशीली दवाईयों, शराब एवं विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्परिणामों से समाज, युवाओं को अवगत कराने नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन 15 से 30 जून 2024 तक आयोजित किया जाएगा। नशामुक्ति कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज, युवाओं एवं बच्चों में तम्बाकू से बने उत्पादों के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, टी.बी., हृदयरोग आदि से बचाव के लिए जनजागृति लाना है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अनूपपुर के उप संचालक ने बताया है कि नशामुक्ति कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि जिले के स्वास्थ्य विभाग में संचालित तम्बाकू नियंत्रण केन्द्र द्वारा तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। समर कैम्पों में चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। मैराथन, मानव श्रृंखला, पेम्पलेट वितरण, हस्ताक्षर अभियान, प्रभातफेरी, नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित वॉल पेंटिंग किए जाएंगे। शासकीय सार्वजनिक स्थलों के आसपास होर्डिंग या बैनर के द्वारा नशामुक्ति संदेश का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। राष्ट्रीय नशामुक्ति हेल्पलाईन नम्बर 14446 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*