July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 13 जुलाई 24*पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेजः 14 जुलाई को इंदौर से गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शुरुआत

अनूपपुर 13 जुलाई 24*पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेजः 14 जुलाई को इंदौर से गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शुरुआत

अनूपपुर 13 जुलाई 24*पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेजः 14 जुलाई को इंदौर से गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शुरुआत

अनूपपुर जिला मुख्यालय के तुलसी कॉलेज के शुभारंभ कार्यक्रम में कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)होंगे शामिल

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)13 जुलाई 2024/प्रदेश में 14 जुलाई को पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज का शुभारंभ किया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी सरकारी कला वाणिज्य महाविद्यालय से इसकी शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए राज्य सरकार ने 32 मंत्रियों को अलग-अलग जिलों में तैनात किया है। बाकी के जिलों में स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। अनूपपुर जिला मुख्यालय के शासकीय तुलसी महाविद्यालय को पीएमश्री महाविद्यालय का दर्जा दिया गया है इस महाविद्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल शामिल होंगे। कार्यक्रम 14 जुलाई को अपरान्ह 12:00 बजे से आयोजित किया गया है।
प्रदेश के 55 जिलों के 55 शासकीय महाविद्यालयों को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में चयनित करते हुए उन्हें बहुसंकायी बनाने और स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने की स्वीकृति मिली है। देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 जुलाई को इन पीएमश्री महाविद्यालयों का शुभारंभ करेंगे।
नई शिक्षा नीति के अनुरुप इनमें सभी कोर्स उपलब्ध होंगे। ये सभी कॉलेज सभी संसाधनों से युक्त होंगे अभी मौजूद कॉलेजों को ही अपग्रेड कर नया दर्जा दिया जा रहा है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.