अनूपपुर 12 सितम्बर 24*जिले में संचालित एसईसीएल तथा अन्य निजी कम्पनियों के सीएसआर मद से होंगे जनहित के विकास कार्य,
अब बदलेगी अनूपपुर जिले की तस्वीर
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बैठक में उपलब्ध बजट के अनुरूप प्राथमिकता तय कर कार्यों के संबंध में दिए निर्देश
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)12 सितम्बर 2024/ जिले के विकास कार्यों के लिए कम्पनी सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम (सीएसआर) मद से जनहित के बेहतर कार्य प्राथमिकता तय कर सुनिश्चित करने कार्ययोजना बनाई जाए। जिससे जनहित के जरूरत के अनुरूप कार्य किए जा सकें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में एसईसीएल, मोजर बेयर, जेएमएस तथा अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई के सीएसआर मद के बेहतर उपयोग हेतु आयोजित बैठक में दिए।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, एसईसीएल जमुना-कोतमा के महाप्रबंधक एच.एस. मदान, सोहागपुर एरिया के महाप्रबंधक पी. कृष्णा, हंसदेव क्षेत्र के उप महाप्रबंधक सिन्हा, मोजर बेयर के आर.के. खटाना, खनि निरीक्षक , सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने सीएसआर मद के अंतर्गत जनहित के कार्यों के प्रस्ताव तथा अन्य कार्यों के लिए जिला स्तरीय कमेटी बनाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कम्पनी सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत एसओपी तैयार करने तथा उपलब्ध बजट के अनुसार प्रस्ताव के कार्यों की प्राथमिकता तय कर कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस हेतु प्रत्येक माह बैठक आयोजित की जाए। बैठक में कलेक्टर ने जिला रेडक्रास सोसायटी को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए संस्थागत व व्यक्तिगत सदस्यता ग्रहण करने की अपील की। बैठक में खनि प्रशासन से संबंधित एसईसीएल के 13 सूत्रीय एजेन्डे पर भी चर्चा की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त राजस्व तथा ग्रामीण अवसरंचना में प्राप्त राजस्व, अनूपपुर जिला अंतर्गत संचालित स्वीकृत कोयला खदानों, खनिज कोयला के उत्पादन निकासी से प्राप्त राजस्व के संबंध में चर्चा कर लक्ष्य अनुरूप राजस्व की समय पर अदायगी सुनिश्चित करने के संबंध में एसईसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
More Stories
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….
*अयोध्या17अक्टूबर 25* में दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम तैयार हो गया है..!*