अनूपपुर 08 अक्टूबर 24*जिले में फार्मर रजिस्ट्री के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर हर्षल पंचोली ने की नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)08 अक्टूबर 2024/ फार्मर रजिस्ट्री के क्रियान्वयन हेतु इन्सेंटिव कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा नियत किया गया है। जिले में उक्त कार्यवाही समय-सीमा में अभियान के रूप में पूर्ण करने हेतु डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण कार्य के लिए चिन्हांकित स्थानीय युवा एवं पटवारी का उपयोग किया जाएगा। फार्मर रजिस्ट्री के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर हर्षल पंचोली ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। तहसील अनूपपुर के अनूपपुर, केल्हौरी तथा सकरा वृत्त हेतु तहसीलदार अनूपपुर अनुपम पाण्डेय, बरबसपुर तथा फुनगा वृत्त हेतु नायब तहसीलदार अनूपपुर एम.डी. चक्रवर्ती, पसान वृत्त हेतु नायब तहसीलदार अनूपपुर मिथिला प्रसाद पटेल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। तहसील कोतमा के कोतमा, देवगवां तथा निगवानी वृत्त हेतु तहसीलदार कोतमा ईश्वर प्रधान, बिजुरी तथा कोठी वृत्त हेतु नायब तहसीलदार बिजुरी राजेन्द्र दास पनिका, आमाडांड़ वृत्त हेतु नायब तहसीलदार संजय जाट को नोडल अधिकारी बनाया गया है। तहसील जैतहरी के जैतहरी, वेंकटनगर तथा खूंटाटोला वृत्त हेतु तहसीलदार जैतहरी रामाधार अहिरवार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार तहसील पुष्पराजगढ़ के करपा, करौंदी, किरगी तथा गिरारी वृत्त हेतु तहसीलदार पुष्पराजगढ़ गौरीशंकर शर्मा, दमेहड़ी, भेजरी तथा बेनीबारी वृत्त हेतु नायब तहसीलदार अमरकंटक कौशलेन्द्र मिश्रा, खमरौध, पड़मनिया तथा तुलरा वृत्त हेतु नायब तहसीलदार सोहनलाल कोल को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*