अनूपपुर 07 नवंबर 24*75 वें अखिल भारतीय वाणिज्य अधिवेशन में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक की रही धूम
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)6 नवंबर 75 वॉ अखिल भारतीय वाणिज्य अधिवेशन जो कि उदयपुर, राजस्थान में पैसिफिक विश्वविद्यालय एवं गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा, राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। इस अवसर पर देशभर से लगभग 5000 वाणिज्य एवं प्रबंध के प्राध्यापको एवं शोधार्थियों ने भाग लिया।
इस अधिवेशन में विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र सिंह भदौरिया ने मनु भाई शाह रिसर्च मेमोरियल अवार्ड नामक सत्र की अध्यक्षता की साथ ही साथ उन्हें भारतवर्ष में वाणिज्य एवं प्रबंधन विषय में उत्कृष्ट अकादमिक योगदान हेतु Fellow अवार्ड से सम्मानित किया गया यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है।
प्रो. शैलेंद्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग के शोधार्थियों के द्वारा तैयार किए गए 2 शोधपत्रों को सत्र में प्राप्त कुल 1237 शोधपत्रों में से प्रथम 10 शोधपत्रों में शामिल किया गया। यह न केवल विश्वविद्यालय अपितु पूरे प्रदेश के शोधार्थियों के लिए उल्लेखनीय मापदंड है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी ने इसके लिए वाणिज्य विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*