अनूपपुर 01 अक्टूबर 24*अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस अवसर पर वृद्धजनों का किया गया सम्मान
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)1 अक्टूबर 2024- आज अनूपपुर के शासकीय कल्याण वृद्धाश्रम सीतापुर ग्राम पंचायत बरबसपुर में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत प्रीति सिंह, उपाध्यक्ष जिला पंचायत पार्वती राठौर, अध्यक्ष नगर पालिका अनूपपुर अंजुलिका सिंह एवं संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय ने वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धो का माल्यार्पण कर साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। इस दौरान वृद्धजनों से वृद्धाश्रम में मिल रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। वृद्धजनों ने बताया कि वृद्धाश्रम में हमें सभी प्रकार की बेहतर सुविधाएं मुहैया हो रही है। इस दौरान अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत ने वृद्धाश्रम में वृद्धो को और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान बताया गया कि वृद्धाश्रम में 13 वृद्धजन निवास कर रहे हैं। कार्यक्रम अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.के. सोनी, जिला नोडल अधिकारी राज्य आनंद संस्थान एवं डीपीसी महेंद्र यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-