Prayagraj 25 दिसम्बर *नगर में बढ़ रहा है समाजवादी पार्टी का जनाधार लल्लन राय
व्यापारियों का हो रहा उत्पीड़न भाजपा सरकार में दुर्गा प्रसाद गुप्ता
कोरांव प्रयागराज नगर निकाय चुनाव को लेकर जिस तरह नगरों में चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है उसी तरह हर दल के वरिष्ठ नेता अपने अपने प्रत्याशियो की जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं के साथ समीक्षा बैठक और रणनीति की तैयारी कर रहे है।इसी प्रकार नगर पंचायत कोरांव में दिन रविवार को समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता लल्लन राय पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद नगर पंचायत कोरांव में पार्टी नेताओं एवम पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करते हुए स्थिति का जायजा लिया।इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा नगर की स्थिति बद से बदतर है हर जगह कूड़ा कचरा से पूरा नगर कूड़ा का ढेर बना हुआ नालिया बजबजा रही है सड़क गढ्ढों में तब्दील हो चुका है जिम्मेदारों की उदासीनता से जनता में आक्रोश व्याप्त है जिसके फल स्वरूप नगर में समाजवादी पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है और आगामी होने वाले नगर निकाय के चुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत सुनश्चित है।इसी क्रम में प्रदेश के चर्चित व्यापारी नेता दुर्गा प्रसाद गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा ने कहा की सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकार व्यापारियों का दमन कभी जीएसटी के नाम पर तो कही खाद्य विभाग द्वारा सैंपल के नाम पर कर रही है व्यापारी हर वक्त हर पल भय के वातावरण में व्यापार करने को मजबूर है लेकिन प्रदेश के मुखिया धृतराष्ट्र की भूमिका में नजर बंद किए हुए है।व्यापारी नेता ने कहा की अगर कोरांव टाउन में समाजवादी पार्टी की जीत होती है तो निश्चित ही व्यापारियों के हक हुकूक की लड़ाई लड़ने के सदैव तत्पर रहेगा।किसान नेता राजू चौबे ने कहा की नगर के आसपास कहने के लिए कई क्रय केंद्र खुले है लेकिन बिचौलिए के बिना उनके उपज की खरीद होना सफेद हाथी साबित हो रहा है।
इस मौके पर मुख्य रूप से लल्लन सिंह पटेल किसान नेता राजेश पांडे जिला सचिव नंदलाल पटेल जिला उपाध्यक्ष मेहताब खान नगर अध्यक्ष लक्ष्मी यादव कामता यादव पूर्व प्रधान देवराज मिश्रा समाजसेवी दिनेश पटेल ब्लाक अध्यक्ष रज्जन खान आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*