October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

Panjab 13 नवंबर *92 किलो पोस्त मामले में पकड़े गए दो आरोपियों को जेल भेजा

Panjab 13 नवंबर *92 किलो पोस्त मामले में पकड़े गए दो आरोपियों को जेल भेजा

Panjab 13 नवंबर *92 किलो पोस्त मामले में पकड़े गए दो आरोपियों को जेल भेजा
अबोहर, 12 नवंबर (शर्मा/सोनू): एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा व सीआईए स्टाफ के प्रभारी सज्जन सिंह ने 92 किलो चूरा पोस्त मामले में आरोपी सुरजीत सिंह को पुलिस रिमांड पर लेने के बाद उनकी निशानदेही पर पलविंद्र सिंह उर्फ पिंदा पुत्र सुखदेव सिंह वासी चक्क अरनीवाला, बग्गु सिंह पुत्र अजीत सिंह वासी जवाहर झाड़वाला फाजिल्का को काबू किया गया था। दोनों आरोपियों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोमप्रकाश शर्मा, एएसआई मिलखराज ने एक कैंटर पीबी05एएम 9877 में से तलाशी के दौरान 92 किलो चूरा पोस्त बरामद किया था व सुरजीत सिंह पुत्र लखविंद्र सिंह वासी वैरो मंगल जिला गुरदासपुर हालाबाद जलालाबाद को काबू किया था। आरोपी के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मामला दर्ज कर पुलिस रिमांड पर लिया था।
फोटो: 4, काबू किए आरोपी पुलिस पार्टी।

Taza Khabar