October 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

New Delhi 22 October 25*Cash Withdrawal Limit: एक दिन में ATM से कितना निकाल सकते हैं कैश, बस इतनी ही है लिमिट

New Delhi 22 October 25*Cash Withdrawal Limit: एक दिन में ATM से कितना निकाल सकते हैं कैश, बस इतनी ही है लिमिट

New Delhi 22 October 25*Cash Withdrawal Limit: एक दिन में ATM से कितना निकाल सकते हैं कैश, बस इतनी ही है लिमिट

Cash Withdrawal Limit: सोचिए, अगर आप एटीएम से पैसे निकालने जाएं और अचानक पता चले कि आप जो अमाउंट निकाल रहे हैं, वो कानून के हिसाब से अवैध है तो क्या होगा? आजकल के डिजिटल दौर में इनकम टैक्स विभाग नकद लेन-देन पर कड़ी नजर रखता है।

चाहे आपकी जरूरत सिर्फ पर्सनल हो या बिजनेस के लिए, एक दिन में सेट लिमिट से ज्यादा कैश लेना न सिर्फ जुर्माना बढ़ा सकता है बल्कि इनकम टैक्स के नोटिस को बुलाया भी दे सकता है। ऐसे में अगर आप भी ज्यादातर अपना काम कैश में करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। आइए आपको बताते हैं कि एक दिन में ATM से कैश निकालने की लिमिट कितनी है और कैसे सुरक्षित रहकर कैश निकाल सकते हैं?

धारा 269ST के तहत नकद लेन-देन

इनकम टैक्स एक्ट की धारा 269ST के अनुसार किसी भी व्यक्ति को एक दिन में किसी एक या एक से ज्यादा लोगों से 2 लाख रुपये या उससे ज्यादा नकद लेना अवैध है। यह नियम व्यक्तिगत या व्यवसायिक दोनों तरह के लेन-देन पर लागू होता है। उदाहरण के लिए, अगर आप कोई कार बेचते हैं और 2.5 लाख रुपये नकद लेते हैं तो यह कानून के खिलाफ होगा।

जुर्माने की सजा

अगर आप 2 लाख रुपये से ज्यादा नकद लेते हैं, तो इनकम टैक्स विभाग धारा 271DA के तहत उस कुल नकद राशि के बराबर जुर्माना लगा सकता है। मान लीजिए अगर आपने 5 लाख रुपये नकद लिए तो जुर्माना भी पूरे 5 लाख रुपये का लग सकता है। जुर्माने की जिम्मेदारी नकद प्राप्त करने वाले पर होती है।

इस नियम का मकसद काले धन और टैक्स चोरी को रोकना है। सरकार चाहती है कि बड़े लेन-देन चाहे बैंक ट्रांसफर, चेक या डिजिटल माध्यम से हों, वो ट्रेस करने योग्य और पारदर्शी हों।

इनकम टैक्स की निगरानी

इनकम टैक्स विभाग एआई और डेटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल कर असामान्य या बड़ी नकद जमा/निकासी पर नजर रखता है। किसी वित्तीय वर्ष में बचत खाते में 10 लाख या चालू खाते में 50 लाख से ज्यादा नकद जमा या निकालने होने पर अलर्ट जारी किया जा सकता है।

ATM से कितना कैश निकाल सकते हैं?

एक दिन में एटीएम से कितनी रकम निकाल सकते हैं, यह बैंक और कार्ड के प्रकार पर निर्भर करता है। RuPay कार्ड के मुताबिक कुछ बैंकों के कार्ड पर इतनी है लिमिट

  • SBI Rupay Card: एटीएम पर 100 रुपये से 40,000 रुपये तक, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन 75,000 रुपये तक।
  • HDFC Rupay Premium: एटीएम पर 25,000 रुपये, डोमेस्टिक शॉपिंग 2.75 लाख रुपये। POS पर प्रति दिन 2,000 रुपये, प्रति माह 10,000 रुपये।PNB Select Rupay Card: एटीएम पर 15,000 रुपये (PNB ATM) और 10,000 रुपये (अन्य बैंक ATM), POS/Ecom ट्रांजैक्शन 3 लाख रुपये।

अगर आप एक दिन में 2 लाख रुपये से ज्यादा नकद ले रहे हैं, तो यह गैरकानूनी माना जाएगा और इनकम टैक्स का नोटिस आ सकता है। इसलिए नकद लेन-देन में हमेशा लिमिट का ध्यान रखें और डिजिटल या बैंक माध्यम का इस्तेमाल करना सुरक्षित रहेगा।

Taza Khabar