April 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

Karnataka22मई2023*डीके शिवकुमार ने विधानसभा की दहलीज पर टेका माथा, लोगों को याद आए PM मोदी

Karnataka22मई2023*डीके शिवकुमार ने विधानसभा की दहलीज पर टेका माथा, लोगों को याद आए PM मोदी

Karnataka22मई2023*डीके शिवकुमार ने विधानसभा की दहलीज पर टेका माथा, लोगों को याद आए PM मोदी

कर्नाटक की सियासी पिच पर बड़ी उठापटक के बाद कांग्रेस ने 135 सीटों के साथ अपनी सरकार आखिरकार बना ली है। इतिहास के पन्नों में एक और अध्याय जड गया। मुख्यमंत्री के पद पर सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री की सीट डीके शिवकुमार के पाले में गिरी।

जीत के बाद दोनों ही नेता विधानसभा पहुंचे। लेकिन, डीके शिवकुमार एक अलग ही अंदाज में नजर आए। विधानसभा पहुंचते ही उन्होंने भवन की सीढ़ियों पर माथा टेका।

खास बात यह है कि डीके शिवकुमार ने ठीक उसी तरह विधानसभा को प्रणाम किया, जिस तरह साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार पीएम के रूप में नरेंद्र मोदी ने संसद भवन की देहलीज पर माथा टेका था। उस वक्त पीएम ने संसद भवन को प्रणाम कर धन्यवाद भी अदा किया था। डीके शिवकुमार पर चढा नरेंद्र मोदी रंग सोशल मीडिया में छाया हुआ है।

135 सीटों के साथ कांग्रेस ने बनाई सरकार

आपको बता दें कि हाल ही में यानी 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव हुए थे। 13 मई को 224 सीटों में से 135 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की। मुख्यमंत्री की रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार नजर आए। हालांकि, 4 दिनों के मंथन के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की सीट सिद्धारमैया को सौंपी और डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री का पद दिया।

About The Author