Breaking News kanpur
Kanpurnagar8October25*स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय ने फिर किया कमाल — शातिर चोरों के गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार*!
*कानपुर। पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल के सख्त निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत, सेंट्रल जोन डीसीपी और एसीपी के नेतृत्व में स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय और उनकी टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है*।
*टीम ने शहर में लगातार हो रही ई-रिक्शा और ई-रिक्शा बैटरी चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों के गिरोह को धर-दबोचा है*।
*जानकारी के मुताबिक, पुलिस को लंबे समय से ऐसे गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएँ मिल रही थीं। थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय ने टीम बनाकर जाल बिछाया और आखिरकार तीनों शातिरों* —
*आकाश, विशाल और मोहित — को गिरफ्तार कर लिया*।
*पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक ई-रिक्शा (UP 78 BT 4801) और 5 चोरी की बैटरियाँ बरामद की गई हैं।पुलिस के अनुसार, इन तीनों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।पूर्व में भी इन शातिरों ने कई इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था*।
*इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय के साथ उप निरीक्षक अजय कश्यप, उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल मुनेश यादव, और अमित चौधरी की रही अहम भूमिका*।
*पुलिस कमिश्नरेट ने टीम की इस सराहनीय कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए अन्य थाना प्रभारियों को भी इसी तरह की सतर्कता और तत्परता से काम करने के निर्देश दिए हैं*।

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
लखनऊ 15/11/25*मोहनलालगंज पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई –05 अभियुक्त गिरफ्तार* —
सोनभद्र 15/11/25* भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में सीएम योगी जी सम्मिलित हुए।