Kanpur11नवम्बर23*थाना बिधनू अन्तर्गत चलते ट्रक में शार्ट सर्किट की वजह*से लगी आग प्रकरण में मीडिया अपडेट*-
प्रकरण में अवगत कराना है कि आज दिनांक 11/11/2023 को समय करीब 14.00 बजे गाड़ी नंबर UP90T 8733 के चालक लवलेश नि.ग्रा पचनई थाना कोतवाल देहात जनपद बांदा कनौड़िया पेट्रोल पंप के पास से गाड़ी उपरोक्त की मरम्मत करवा कर वापस घाटमपुर की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में रिद नदी पुल संभूआ पर चलती गाड़ी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई । सूचना पर चौकी खड़ेसर मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया तथा फायर ब्रिगेड द्वारा गाड़ी में लगी आग को बुझाया गया । गाड़ी में आग लगने से कोई जन हानि नहीं हुई। गाड़ी को हाइड्रा की सहायता से साइड कराया जा रहा है। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। लाॅ एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।
More Stories
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।