*कानपुर बिठूर ब्रेकिंग*
Kanpur 04November*कल रात 11 बजे दयालपुर गांव के रहने वाले ओम प्रकाश राठौर के कच्ची झोपड़ी में लगी आग
आग लगने से परिवार जनों में मची अफरा-तफरी
आग लगने से लगभग 1 लाख का सामान गेहूं राही धान हुआ जल कर राख
कच्ची झोपड़ी के पास बंधी थी गाय गाय को भी आग ने अपने आघोश में ले लिया जल कर हुई भयंकर जख्मी
परिजनों ने आनन-फानन 112 में दी थी सूचना मौके पर 112 पुलिस बिठूर थाने की पुलिस पहुंची
तब तक पड़ोसियों और परिवारजनों ने मिलकर आग पर काबू पाते तब तक समान जल कर हुआ राख
अभी तक पशु चिकित्सा की ओर से गाय जो जलकर हुई थी जख्मी कोई उपचार के लिए डॉक्टर मौके पर नहीं आए हैं
ओम प्रकाश राठौर ने आग लगने का कारण बताया है किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगाई है आग
बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत दयालपुर गांव का है पूरा मामला
बाइट _ पीड़ित ओम प्रकाश राठौर
*समाचार भारतवर्ष*
*हर्षित शुक्ला*
More Stories
हाथरस18अक्टूबर25* व्यापारी से लूट का प्रयास हुआ। पुलिस ने ओमवीर सिंह और सूर्यदेव को गिरफ्तार किया
वाराणसी18अक्टूबर25*धनतेरस पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णा की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के भक्तों का काशी पहुंचना आरंभ हो गया
बाँदा18अक्टूबर25*हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।