Haryana22मई23* कर्नाटक के बाद हरियाणा पर कांग्रेस की नजर, दीपेंद्र हुड्डा बोले- ‘प्रदेश में सरकार बनते ही…’
Haryana: हरियाणा में अगले साल 2024 होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी बिसात बिछनी शुरू हो गई है. राज्य के प्रमुख दलों के नेताओं ने जनता के बीच अपनी पेंठ बनानी शुरू कर दी है.
इसी बीच कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनता के बीच चुनावी वादों की झड़ी लगा दी है.
हुड्डा ने जनसभा को किया संबोधित
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी का संकल्प है सत्ता में आने पर गरीब परिवारों को 100-100 गज के मकान दिए जाएंगे. हाथ से हाथ जोड़ो का नारा देते हुए हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को प्रति माह 6 हजार रुपए पेंशन, नौजवानों को रोजगार, प्रदेश की जनता को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी, इसके अलावा उन्होंने जनता से पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) को भी बहाल करने का वादा किया.
‘देश को आर्थिक रूप से खोखला करने में लगी हुई है बीजेपी’
2 हजार के नोट बंद करने को लेकर हुड्डा ने कहा कि बीजेपी किस तरह की सरकार है जो अपने छापे हुए नोटों की वजह से इतनी जल्दी विश्वास खो बैठी, उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को आर्थिक रूप से खोखला करने में लगी हुई है.
दीपेंद्र हुड्डा के वादों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष क्या बोले?
वहीं दीपेंद्र हुड्डा के जनता से किए वादों का जवाब देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि कर्नाटक चुनाव जीतने के बाद जो कांग्रेस फूली नहीं समा रही है उसकी यह खुशफहमी कुछ ही दिनों की है, क्योंकि राजस्थान चुनाव जीतने के कुछ समय बाद ही कांग्रेस पार्टी ने हरेक चुनाव हारा था. उन्होंने कहा कि अभी चुनावों में समय है और हम पूरी तरह आश्वसत हैं कि हमारी पार्टी प्रदेश में लोकसभा की दसों सीट जीतेगी और विधानसभा का चुनाव जीतकर तीसरी बार सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि 30 मई से 30 जून तक प्रदेश के हर लोकसभा क्षेत्र में रैली और हर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी का सम्मेलन होगा.

More Stories
बांदा29अक्टूबर25*प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी, सवारियों से भरी बस पलटने से हड़कंप
अयोध्या29अक्टूबर25*सरदार पटेल पदयात्रा से देश में एकता और अखंडता का संकल्प : रामचन्द्र यादव
मेरठ29अक्टूबर25*व्यापारियों की हुई जीत,अब नही चलेगा सेंट्रल मार्केट पर बाबा का बुलडोजर।