November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

Ayodhya14मई25श्री गुरु वशिष्ठ गुरुकुल विद्यापीठ वेद पाठशाला तीउहरा माझा परिसर में "वेद भवन" का निर्माण कार्य नींव पूजन के साथ आज प्रारंभ हुआ

Ayodhya14मई25श्री गुरु वशिष्ठ गुरुकुल विद्यापीठ वेद पाठशाला तीउहरा माझा परिसर में “वेद भवन” का निर्माण कार्य नींव पूजन के साथ आज प्रारंभ हुआ

Ayodhya14मई25श्री गुरु वशिष्ठ गुरुकुल विद्यापीठ वेद पाठशाला तीउहरा माझा परिसर में “वेद भवन” का निर्माण कार्य नींव पूजन के साथ आज प्रारंभ हुआ

१२००० स्क्वायर मीटर में निर्माण होने वाले भवन में दो तल होंगे भूमि तल पर ७ कक्ष वा ५ शौचालय ५ स्नानागार का एक खंड होगा प्रथम तल पर ४ अटैच कक्ष वा २०० बच्चों के बैठने का एक अत्याधुनिक सभागार और एक वॉशरूम का ब्लॉक होगा ! आप सभी का आशीर्वाद समाज का सहयोग गुरुकुल के बटुकों के भाग्य से जल्दी ही गुरुकुल अपना सुंदर स्वरूप लेगा ! आप सभी गुरुकु की भूमि देने वाले वा निर्माण में सहयोग देने वाले सभी स्वजनों को अपना आशीष दें कि भगवान उनको इतना समृद्धशाली वैभव शाली बनाए की सदैव समाज को उनका ऐसे ही योगदान मिलता रहे !