Auraiya 28 अक्टूबर *हत्या के आरोपी को दिबियापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार ,भेजा जेल ,10 हजार रुपये का था ईनाम।
दिनांक 03.09.2022 को प्रार्थी झब्बू सिंह उर्फ राजकुमार पुत्र स्व0 सेवाराम निवासी दयानगर बीसलपुर चौकी अटसू थाना अजीतमल जनपद औरैया द्वारा थाना दिबियापुर पर लिखित तहरीर दी गयी कि उसके बहन के ससुरालीजन द्वारा दिनांक 31.08.2022 को जरिये दूरभाष सूचना दी गयी कि तुम्हारी बहन कही भाग गयी है। सूचना मिलने पर वादी स्वंय बहन के ससुराल पहुँचकर आसपास के लोगो व अपने बड़े भांजे बॉबी से जानकारी की तो यह ज्ञात हुआ की ससुराल पक्ष के ही लोगो ने उसकी बहन को मार कर कुएं में फेक दिया था। वादी की सूचना पर दिबियापुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव को पंचायतनामा भर पोस्टमार्टर हेतु भेजा था तथा लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 502/22 धारा 302/201 भादवि0 बनाम मंगला पुत्र गजराज सिंह, श्रीमती रेखा पत्नी सन्तोष उर्फ हरनारायण व टन्डे पुत्र गजराज सिंह निवासीगण ग्राम बक्ताबरपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
महिलाओं के सशक्तिकरण व स्वावलम्बन के दृष्टिगत एवं प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में थाना दिबियापुर की टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये तथा फरार अभियुक्तों पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
गठित टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु काफी लगनशीलता के साथ साक्ष्यों को संकलित किये जा रहे थें जिस क्रम आज दिनांक 28.10.2022 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0 502/2022 धारा 302/201 भादवि0 में इनामिया वाछित अभियुक्त मंगल पुत्र गजराज सिंह निवासी बक्तावर पुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया कही जाने की फिराक मे सेहुद मन्दिर के पास खडा है, मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर वांछित ईनामिया अभियुक्त को समय करीब 10.30 बजे मौके पर गिरफ्तार कर पुलिस हिरात में लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है तथा घटना से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दविश दी जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*-
1. मंगल पुत्र गजराज सिंह निवासी बक्तावर पुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*-
प्रभारी निरीक्षक थाना दिबियापुर शशिभूषण मिश्र, उ0नि0 प्रशांत सिंह मय टीम
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।