Auraiya 25 अक्टूबर *तमंचा कारतूस समेत जिला बदर को किया गिरफ्तार भेजा जेल*
*औरैया।* पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों व इनामिया व जिला बदर , हिस्ट्रीशीटर के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी ऐरवाकटरा राम सहायल पटेल के नेतृत्व में थाना ऐवाकटरा पुलिस टीम ने गश्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आवश्यक घेराबंदी कर योजनाबध तरीके से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 25 अक्टूबर 2022 को एक नफर अभियुक्त जिला बदर महावीर सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी नगला इमलिया थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया को समय करीब पौने 6 सुबह कुदरकोट चौराहे से करीब 50 मीटर आगे नगला इमलिया सडक पर गिरफ्तार किया गया जिसको जिलामजिस्ट्रेट के आदेशानुसार 06 माह के लिए जिला बदर किया गया था, जो आदेश का उल्लघंन कर जनपद की सीमा मे घूम रहा था। जिसके सम्बन्ध मे थाना पर उ0प्र0 गुण्डा निवारण अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया गया व दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त महावीर सिंह उपरोक्त से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा नाजायज बरामद हुआ। जिस सम्बन्ध में आर्म्स एक्ट बिरूद्ध महावीर सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी नगला इमलिया थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया पंजीकृत कर जेल भेजा गया। पकड़े गई अभियुक्त का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 मुकेश कुमार, का0 रोहित, का0 आशीष कुमार शामिल रहे।
More Stories
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा15अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 के तहत SP RA द्वारा के की गई समीक्षा कार्यवाही के दिए निर्देश
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*