Auraiya 20 जून *अग्निपथ योजना के विरोध का जिले में नहीं पड़ा असर*
*शांति व्यवस्था कायम रखने में डीएम,एसपी ने किया निरीक्षण*
*औरैया।* भारत सरकार द्वारा भारतीय सेना में भर्ती हेतु लाई गई नई योजना अग्निपथ के विरोध में युवकों/छात्रों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन/भारत बंद आवाह्न के दृष्टिगत शांति/सुरक्षा व्यवस्था के उद्देश्य से जिलाधिकारी औरैया प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा जनपद के समस्त थानो के अन्तर्गत स्थित महत्वपूर्ण संस्थानो/रेलवे स्टेशन/बस स्टैण्ड/टोल प्लाजा इत्यादि पर लगाये गये पुलिस बल की ड्यूटी प्वांटों को चेक किया गया तथा पुलिस बल को सतर्कता/मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही अधिकारियों द्वारा आम जनता/भूतपूर्व सैनिकों/संभ्रान्त व्यक्तियों से संवाद स्थापित कर युवाओं/छात्रों को भ्रामक अफवाहों को नजरअंदाज करते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने व शासकीय संपत्ति को नुकसान न पहुँचाने हेतु अपील की गयी। एसपी के निर्देशन में गठित ड्रोन/क्विक रेस्पांस टीमों द्वारा भी लगातार भ्रमणशील रहकर सतर्क निगरानी रखी जा रही है।

More Stories
उत्तरप्रदेश 03सितम्बर 25*रोशन हुआ उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा में योगी सरकार की ऐतिहासिक छलांग*
सुल्तानपुर03सितम्बर 25*आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार पर रेलवे कर्मचारियों से अभद्रता का आरोप
लखनऊ 03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….