Auraiya 15 अक्टूबर*डीएम व एसपी ने पीईटी परीक्षा को भ्रमणशील रहते परखा*
*औरैया 15 अक्टूबर 2022-* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने भ्रमणशील रहकर पीईटी परीक्षा-2022 की व्यवस्थाओं को परखा तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को समय-समय पर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसलिए सभी अपनी ड्यूटी को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाये।
उक्त द्वय अधिकारियों ने परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए हर संभव व्यवस्थायें सुनिश्चित कराई, जिससे किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न होने पाये। उन्होंने लगातार मोबाइल से पल-पल की जानकारी ली और कहा कि वाहनों के आवागमन को सुचारू बनाए रखें, जिससे सभी अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे और परीक्षा में सम्मिलित हो सकें। यातायात को पूरी मुस्तैदी के साथ संचालित करने के लिए ड्यूटी पर यातायात (पुलिस) को तैनात किया गया था, जिससे किसी प्रकार की जाम की स्थिति न आने पाये। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) औरैया/नोडल अधिकारी पीईटी परीक्षा -2022 महेंद्र पाल सिंह ने अवगत कराया कि जनपद में परीक्षा के लिए प्रथम पाली में कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 13032 में 7779 उपस्थित तथा 5253 अनुपस्थित (कुल 40.29%) अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 13032 में 7951 उपस्थित तथा 5081 अनुपस्थित(कुल 38.89 प्रतिशत) अनुपस्थित रहें।
More Stories
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा15अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 के तहत SP RA द्वारा के की गई समीक्षा कार्यवाही के दिए निर्देश
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*