Auraiya 07 नवंबर *नगर में कराये गये विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण*
*फफूँद,औरैया।* नगर के राम लीला मैदान के पास स्थित गेल वाटिका गेस्ट हाउस में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तहत आदर्श नगर पंचायत फफूद में हुए विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया। नगर पंचायत द्वारा आयोजित लोकार्पण समारोह में इटरलाकिंग, पार्क,स्टीट लाइट,आदि नगर को समपित की गई।
गेल वाटिका में सोमवार कौ आदर्श नगर पंचायत के तत्वाधान में कराये गये विकास कार्यो का लोकार्पण करते हुए कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि.प्रदेश मे भाजपा सरकार बिना भेदभाव के विकास करा रही है। हर वर्ग के उत्थान को ध्यान मे रखकर काम किया जा रहा है। प्रशासन शासन से मिलने वाले लाभ जनता को सीधे फहुचा रही है।खुले आसमान तले जीवन यापन करने वाले गरीव परिवारो को आवास मुहैया कराये जा रहे है इतना ही नही उन्हे फ़्री राशन भी दिया जा रहा है जिससे उनका परिवार दो वक्त की रोटी खा सके। सरकार प्रदेश के विकास में कोई कोर कसर नही छोडना चाहती है
नगर पंचायत अघ्यक्ष स्नेहलता शुक्ला ने कहा आप लोगो ने जिस आशा और विशवास के साथ हमें नगर की जिम्मेदारी सौपी थी उस पर पूरी तरह से खरा उतने का प्रयास किया है। अध्यक्ष प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला ने कहाकि नगर पंचायत में बजट का अभाव होते हुए भी चौमुखी विकास कराया गया है। नगर में पार्क का अभाव था हमने प्राथमिकता देकर पक्के तालाव के पास पार्क बनवाया इसके अलावा नगर के ख्यालीदास आश्रम के पास भी एक पार्क बनवा दिया जिससे हमारे नगर के लोगो को दूर दराज न जाना पड़े। हमने विकास को प्राथमिकता दी है और यही हमारा प्रयास रहा है।उन्होंने आये हुए अतिथियो का आभार क्क्त किया। इसके अलावा विधूना विधान सभा प्रत्यासी रही रिया शाक्य, अनिल शुक्ल,पंकज शुक्ला,आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर भाजपा नेता गोविन्द मिश्रा, अनुज दुवे,सत्य देव दीक्षित, गीता कुशवाहा, नन्दलाल, बावा रमाकान्त, राजाराम, अनिल कुमार, राजू वाल्मीकि,आदि मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा19अक्टूबर25*54 वर्षो के बाद बाँके बिहारी जी का खोला गया खजाना, मिला खाली खाली।
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*