*यमुना नदी में नहाने के दौरान डूबे दो युवक*
*कबाड़े की कार खरीदकर यमुना नदी पर दोस्तों के साथ आए थे युवक*
*अयाना,औरैया।* थाना क्षेत्र के बीझलपुर घाट पर यमुना नदी में नहाने आये जिला जालौन के कुठौंद निवासी छह युवकों में दो युवक नहाने के दौरान डूब गये। सूचना पर अयाना थाना व कुठौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों ने एक युवक के शव को नदी से खोज निकाला जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
जिला जालौन के कुठौंद निवासी खैमर पुत्र सुनील कुमार कबाड़े का काम करता है। आकाश ने कबाड़े में एक कार खरीदी थी जिससे वह रविवार दोपहर को अपने दोस्त आकाश(19) पुत्र पप्पू, प्रवल उर्फ बंटू (18) पुत्र सुरेंद्र , रिंकी पुत्र रामचरन व आरिफ के साथ जालौन खुर्द स्थित जालौन माता मंदिर में दर्शन करने आये थे। दर्शन करने से पहले आकाश ने यमुना नदी में नहाने के बात कही जिस पर सभी दोस्त कार सवार होकर पांटून पुल से अयाना थाना क्षेत्र के बीझलपुर घाट पर आए। जहां रिंकी, प्रवल व आकाश नदी में नहाने लगे वहीं आरिफ, खैमर व भूपेंद्र पानी लेने के लिए बीझलपुर चले गये। नहाने के दौरान आकाश व प्रवल नदी में गहरे की तरफ जाकर नहाने पर दोनों तेज धार में बहकर डूबने लगे। रिंकी के चीखने चिल्लाने पर आसपास मौजूद लोगों दौड़कर दोनों को बचाने की कोशिश के साथ पुलिस व परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर अयाना थानाध्यक्ष जितेंद्र यादव व कुठौंद थाना प्रभारी रमेश चंद्र मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों की खोज शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने प्रवल का शव यमुना नदी से बरामद कर लिया जबकि आकाश की तलाश अभी जारी है। दोनों थाना प्रभारी अभी किसी भी तरह का बयान देने से कतराते रहे।

More Stories
नई दिल्ली 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 13जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट