September 24, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

ALIGARH – 23 AUGUST 2021*विवेक बंसल जी ने विजेता क्रिकेट टीम को ट्रॉफ़ी देकर किया सम्मानित

ALIGARH – 23 AUGUST 2021*विवेक बंसल जी ने विजेता क्रिकेट टीम को ट्रॉफ़ी देकर किया सम्मानित
#आज एम०के अलीगेरियन क्रिकेट एकेडमी के सहयोग से “डा० एपीजे मैमोरियल #क्रिकेट_टूर्नामेंट” का “#फाइनल_मैच” #रज़ा_नगर स्थित #कमिश्नरी के सामने #मैदान में हुआ I #मैच में “#स्टार_लाइन” ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 219 रन बनाए, रियासत 51 मेंहदी हसन अंसारी 50 मोनू 36 मुन्ना 28 रनो का योगदान दिया । “#रॉयल_स्ट्राइकर” की तरफ से गेंदबाजी में अज़ीम व शान मोहम्मद ने दो, दो, विकेट लिए । स्ट्राइकर की टीम रनों का पीछा करते हुए 169 रनो पर पूरी टीम आउट हो गई रॉयल, स्ट्राइकर की तरफ से सुबहान 44 सुहैल 31 शान मोहम्मद 23 रनो का योगदान दिया। स्टार लाइन की तरफ से गेंदबाजी में मोनू 4 नफीस 3 रियासत 1 विकेट लिया । फाइनल मैच के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के #हरियाणा #प्रभारी #विवेक_बंसल जी पूर्व #विधायक ने #विजेता_टीम को एवं #मैन ऑफ़ दी मैच मोनू को #ट्रॉफ़ी देकर #सम्मानित किया I

Taza Khabar