पंजाब 08 सितंबर 2023* नगर थाना पुलिस पहुंची ब्यान लेने, राम किशोर अभी बेसुध
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 08 सितंबर 2023*ढाणी करनैल सिंह निवासी राम किशोर की हालत गंभीर, डॉ. राम कुमार अस्पताल में करवाया गया दाखिल
-नगर थाना पुलिस पहुंची ब्यान लेने, राम किशोर अभी बेसुध
अबोहर, 08 सितम्बर (शर्मा/सोनू) : ढाणी करनैल निवासी राम किशोर पुत्र मेहरचंद ने 5 सितंबर को कोई जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था जिसके चलते उसकी हालत गंभीर हो गई। उसे उपचार के लिए डॉ. राम कुमार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया और पुलिस को सूचना दी गई। नगर थाना के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर के नेतृत्व में एएसआई निर्मल सिंह ने अस्पताल जाकर राम किशोर के बयान लेने पहुंचे। लेकिन वह बयान देने की हालत में नहीं थी। उसकी पत्नी रेखा रानी व बेटा काकू ने बताया कि उसे इस मामले के बारे में कुछ पता नहीं है जब मेरे पिता होश में आयेंगे तभी कुछ पता चलेगी। पुलिस बिना बयान लिए वापिस चली गई। मामले की जांच जारी है।
फोटो : पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया