भागलपुर 28 मार्च * कुल नंबर 460 लाकर भागलपुर बिहार में जिला स्तरीय साइंस में जिला टांपर रहा 2023 का।
रिपोर्ट – शैलेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
भागलपुर 28 मार्च* विज्ञान संकाय में भागलपुर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले देवोम प्रकाश एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अंकित कुमार को अशेष शुभकामनाएं!इन दोनों की सफलता मेरे लिए दोहरी खुशी है!देवोम +2उच्च माध्यमिक विद्यालय बुद्धुचक का छात्र है जहां मैंने 8 वर्ष सेवा दी है और अंकित उच्च विद्यालय जयरामपुर का छात्र है जहां मेरा घर है!दोनों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!
देवोम प्रकाश रहने वाले परबत्ती भागलपुर बिहार का पिता ओमप्रकाश यादव, माता जी देंवगना है मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं।।।
More Stories
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया
बाँदा28सितम्बर25*अलोना पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को किया समर्पित
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।